रायपुर में हालात

रायपुर.


 राजधानी के लाखे नगर, आमापारा इलाके में लोगों को पीलिया होने की सूचना पर नगर निगम का अमला पहुंचा। यहां हेल्थ कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई। इस इलाके के घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले पीने के पानी को भी जांचा गया। निगम के अफसरों ने पाया कि पानी तो पीने लायक है। बावजूद इसके क्षेत्र के 5 लोगों में पीलिया के लक्षण हैं, माना जा रहा है कि बाहर के खाने की वजह से ऐसा हुआ होगा। फिलहाल 7 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 


नगर निगम के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि यहां के पानी में क्लोरीन दशमलव तीन से लेकर दशमलव चार प्रतिशत तक पाया गया। जो कि ठीक अवस्था है। कार्यपालन अभियंता के मुताबिक जो लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए वे पीलिया के पुराने मरीज हैं। वे अपना इलाज करा रहे हैं।मोहल्ले में एतिहातन आज साफ सफाई के बाद, चूना लाइनिंग और ब्लीचिंग कर क्लोरीन के टेबलेट बांटे गए।